बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर महिला से दुष्कर्म,18 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ । प्रतापगढ़ जिले में पिछले 15 दिनों में महिलाओं से दुष्कर्म का तीसरा मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के अखेपुर में सोमवार रात एक व्यक्ति ने घर में घुसकर महिला को उसके तीन बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने घटना के महज 18 घंटे में ही अहमदाबाद भागने का प्रयास कर रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में सात दिन में चालान पेश करने की भी तैयारी कर रही है। कोतवाल गोपाल चंदेल ने बताया कि सोमवार रात एक बजे थानांतर्गत अखेपुर गांव से एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम पर अपनी पत्नी से दुष्कर्म करने की शिकायत की। सूचना मिलते ही एएसआई भंवर लाल मय जाप्ता मौके पहुंचे। वहां पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसका पति गांव में ही शादी में भाग लेने के लिए गया हुआ था और घर में वह अपने तीन बच्चों के साथ अकेली थी। रात लगभग 12 बजे घर का दरवाजा खटखटाने पर विवाहिता ने पति के लौट आने की बात सोचते हुए घर का दरवाजा खोल दिया, लेकिन दरवाजे पर गांव का ही कारूलाल पुत्र मांगीलाल मीणा खड़ा हुआ था। वह दरवाजा खुलते ही पीडि़ता को धक्का देते हुए घर में घुस गया। आरोपी ने वहीं पर सो रहे पीडि़ता के बच्चे की गर्दन पर चाकू की नोक रखकर जान लेने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने महिला को भी चाकू दिखाकर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। कुछ देर बाद पीडि़ता का पति घर पहुंचा तो पीडि़ता ने घटनाक्रम की जानकारी दी। गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले एक व्यक्ति ने अपनी 14 साल की बेटी के साथ तलवार की नोक पर दुष्कर्म किया था, पत्नी द्वारा मामला दर्ज करवाने पर इसने आत्महत्या कर ली। इससे 15 दिन पहले शौच के लिए जाती एक महिला के साथ युवक ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया है।