गंदे पानी की सप्लाई, बदले अधिकारी
ग्वालियर । पिछले 15 दिनों से शहर के कई क्षेत्रों में गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। इससे परेशान लोगों ने नगर निगम में शिकायत भी की। लेकिन, सुनवाई नहीं हुई। इस पर जनता ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और दक्षिण विधानसभा के विधायक प्रवीण पाठक से शिकायत की। इस पर नेता द्वय ने निगमायुक्त की क्लास ले ली। निगमायुक्त ने बैठक की और कई फेरबदल कर डाले।
जानकारी के अनुसार, निगमायुक्त संदीप माकिन ने जलप्रदाय अमले की बैठक लेकर सभी उपखंडों में इंजीनियरों के फेरबदल कर दिए। जल प्रदाय अमले को अब अपने मूल विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्हें जल प्रदाय के अलावा कई और काम दिए गए थे, जिन्हें अब वापस ले लिया गया है। माकिन ने बैठक में अधिकारियों को साफ कह दिया कि गंदा और बदबूदार पानी की समस्या को जल्दी दूर करना होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करते रहेंगे। शिकायत होने पर उन्हें निलंबन जैसी कार्यवाही के लिए भी तैयार रहना होगा। बैठक में कई अधिकारियों के कामों में भी बदलाव किया गया है। इसके तहत अब उन्हें नए सिरे से काम करना होगा। ऐसा नहीं होने पर निगम कड़ी कार्यवाही कर सकता है।