दो साल से फरार 5000 का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार 

जयपुर । थाना पुरानी टोंक के अभियोग सं0 101/2017 धारा 147, 148, 149, 323, 325, 427, 459, 460, 307 भा.द.स.में में फरार चल रहे शेष अभियुक्त नन्दलाल चौधरी, शिवराज चौधरी ,नरेश चौधरी, उम्मैद सिंह चौधरी, अजय,व विष्णुचौधरी की गहनतासेतलाश की गयी मगर उक्त सभी आरोपीगण अपने मशकन से रूपौशथे। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये मन् पुलिस अधीक्षक टोंक द्वारा 5000 रूपये का ईनाम घोषित कर गहनता से तलाश करवाई गई। अभियुक्त की गिरतारी हेतु श्रीचुनाराम जाट पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकटोंक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड, के निर्देशन व वृताधिकारी टोंक श्रीरामकल्याण मीणा के निकटतम सुपर विजन में थाना पुरानी टोंक से थाना प्रभारी श्रीराधाकिशन उप निरीक्षक,  जितेन्द्र सिंह स.उ.नि. श्री घासी खॉहैड कानि0 नं0 113 अशोककुमार कानि0 नं0 402,  केदार कानि0 नं0 960, की टीम गठित करअभियुक्तों की तलाश शुरू की गई। टीम द्वारा फरार ईनामीअभियुक्त नन्द किशोर उर्फ नन्दलाल जाटपुत्र  प्रहलाद जाति जाट उम्र 35 साल निवासी छाण थाना मे हन्दवास जिला टोंक के सम्भावित ठिकानों व निवासपरबार-बारदबीशदीगईजिसकेचलतेदिनांक 14.05.2019 कोई नामी फरार अभियुक्त नन्द किशोर उर्फ नन्दलाल जाट ने न्यायालय श्रीमान एमजेएम साहब टोंक के समक्ष अपने आपको सरेण्डर किया जिसको गिरफतार कर अनुसंधान जारी है। 
टोंक जिला पुलिस द्वारा अब तक 7 वांछित ईनामी अपराधी जिनमें से रेंजस्तरीय 1. मेदानउर्फ मैदान्यातथा जिलास्तरीय 2. रामजीलाल मीणा 3. महावीर पटवा उर्फ महावीर बोलेरो 4. कैलाश चन्द 5. महेन्द्र गुर्जर 6. दीपक सोनी एवं 7. नन्दलाल उर्फ नन्द किशोर को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Leave a Reply