तीस लाख की स्मैक सहित तीन तस्कर दबोंचे

ग्वालियर । क्राइम ब्रांच ने सिरोल तिराहे पर हो रही ३० लाख रूपये कीमती स्मैक की डील पकडी है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि भिण्ड से स्मैक की खेप आने वाली है। इस सूचना पर एसपी नवनीत भसीन ने क्राइम ब्रांच प्रभारी को स्मैक के तस्करों को पकडने के लिये निर्देश दिये। जिस पर क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद छावई ने टीम के साथ रात को सिरोल तिराहे पर घेराबंदी की। तभी वहां एक कार मारूति रिट्ज और बाइक अपाचे खडी थी, कार के पास तीन युवक खडे होकर आपस में बात कर रहे थे। टीम ने युवकों की घेराबंदी कर उन्हेंं दबोच लिया । पकडे गये युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से स्मैक मिली जिसका वजन ३०० ग्राम था। बाजार में इसकी कीमत ३० लाख रूपये बतायी गई है। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम अफजल खां निवासी रामगढ,विजय सिंह राजपूत निवासी सिंहपुरा लहार व अमर सिंह निवासी गोहद जिला भिण्ड बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ प्रांरभ कर दी है।

Leave a Reply