छोटे व्यापारियों की भी चिंता कर रही केंद्र सरकार : सुमित्रा महाजन
इन्दौर । गुरूवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, छावनी अनाज मंडी अध्यक्ष मनोज काला, मुकेश मंगल, सतीश शर्मा, वरुण पाल व्यापारियों के बीच भाजपा को समर्थन देने के लिए छावनी अनाज मंडी पहुँचे और व्यापारियों से चर्चा की। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि हम पहले भी आते रहे है, और आप सबका सहयोग हमेशा मिला है, हमने मिलकर इंदौर के विकास को आगे बढ़ाया है और आगे भी आपके सहयोग से विकास की इबारत लिखते हुए इंदौर को देश ही नही दुनिया का सबसे अच्छा शहर बनाएंगे।
श्रीमती महाजन ने कहा कि सबके बचाव के लिए आयोग बनता है, मोदी जी ने व्यापारियों की चिंता करते हुए, व्यापार में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए, व्यापारियों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण आयोग बनाने का निर्णय लिया है। व्यापार के लिए नई नीतियां बनाना, दिशा देने के साथ साथ साथ जल-थल और वायु मार्गो पर व्यापार सुगम और सृदृढ़ कैसे हो इसकी चिंता भी केंद्र सरकार कर रही है। गंगा से लेकर कलकत्ता तक उसमें व्यापार हो सकता है, ये कल्पना को लेकर गंगा को साफ किया गया है,ये देश की सभी नदियों में करने की योजना है, पहले भी नदियों से व्यापार होता था, ये वापस हो जाये तो सभी मार्ग खुल रहेंगे, ये काम भाजपा कर रही है। देश के छोटे व्यपारियो की चिंता करते हुए सरकार ने उन्हें भी पेंशन से जोड़ने का संकल्प लिया है, जिससे देश के करोड़ो परिवार की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी लालवानी ने कहा कि व्यापार और व्यापारी देश की उन्नति में सहयोगी की भूमिका निभाते है, ये इंदौर ने सिद्ध करके दिखाया है, इंदौर की स्थापना का मकसद व्यापार ही था, ताई के मार्गदर्शन में इंदौर का सुनियोजित विकास हुआ, जिसके चलते व्यापार-उद्योग धंधे भी स्थापित हुए है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने प्रदेश विकास की जो इबारत लिखी, सड़क-बिजली और पानी की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया उससे व्यापारिक क्षेत्रो को भी लाभ हुआ है, वास्तव में इंदौर को व्यापारिक क्लस्टर बनाने का श्रेय भाजपा को जाता है, हमे मिलकर नए आयाम स्थापित करना है, इसलिए मोदी जी को दोबारा प्रधामनंत्री बनाना है।
इस अवसर पर सुनील शाह, अशोक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रकाश वोरा, सुकमल खिंची, गोपालदास अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, ब्रजमोहन अग्रवाल, सुलभ शेट्टी, कैलाश मूंदड़ा, राजकुमार पंड्या, सुरेश हेड़ा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्तिथ थे।