सरहेराह पकड़ी किशोरी की कलाई 

जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में सरेराह नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि १५ वर्षीय किशोरी दोपहर १२-३० बजे मां के कहने पर किश्त देने के लिए घर के पास रहने वाली अंटी के घर गई थी। रास्ते मे साहिल राजपूत मिला और उसे रूकने को बोला। वह रूक गयी तो साहिल ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया, तभी उसका भाई आ गया जिसने कहा कि मेरी बहन को क्यों छेड़ रहा है, दोनो में हाथ पाई हुई तो साहिल भाग गया। किशोरी ने पुलिस को बताया है कि साहिल राजपूत पिछले ३ माह से स्कूल आते जाते समय उसका पीछा करता है। यह बात उसने अपनी मां को भी बताई थी। मां ने साहिल को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। किशोरी ने बताया कि साहिल कहता है तू अगर मुझसे बात नहीं करेगी तो तेरे भाई को जान से खत्म करवा दूंगा। रिपोर्ट पर धारा ३४१, ३५४ क, ३५४ घ, २९४, ५०६, भादवि ११, १२ पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
घर में घुसकर महिला से छेड़खानी………..
बरेला थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिला से छेड़खनी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि ३० वर्षीय महिला बीती शाम ७ बजे घर पर अकेली थी। इसी दौरान संजू यादव घर मे घुस आया और बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया, उसके हाथ छुडाने की कोशिश की तो झूमाझटकी करने लगा। वह चिल्लाई तो आसपास के लोग दौडकर आये जिन्हें आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा  ३५४, ४५२, २९४, ५०६, भादवि ३(१)डब्ल्यू, ३(२)व्हीए का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply