कांग्रेस प्रत्याशी संघवी का ग्राम बिचैली हप्सी, पालदा और लिम्बोदी में जनसंपर्क
इन्दौर । कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी का जनसम्पर्क अभियान के अंतिम चरण व्यापकता एवं भव्यता की कगार पर है, उन्होंने गुरूवार को राउ विधानसभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक व मंत्री जीतू पटवारी के साथ जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। सुबह 8 बजे संघवी वार्ड क्रमांक 76 के अंतर्गत ग्राम बिचोली हप्सी ग्रामीण इलाके में पहुंचे। पार्षद चंद्रकला मालवीय से मुलाकात की और ग्रामिणों से भेट कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।
संघवी ने मंत्री जीतू पटवारी, पार्षद चंद्रकला मालवीय के साथ गांव में घुमकर जनसंपर्क किया। तद्पश्चात् संघवी अपने काफिले के साथ नेमावर रोड़ स्थित पालदा, खंडवा रोड़ के ग्राम लिम्बोदी, विष्णुपुरी में जनसंपर्क कर ग्राम बिजलपुर पहुंचे जहां पंकज संघवी का भव्य स्वागत किया गया। विधायक पटवारी के साथ अनेक वरिष्ट ग्रामिणों से चर्चा कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए आर्शिवाद मांगा। ग्रामीण क्षेत्र में घुमने के बाद संघवी सिलीकॉन सिटी में कॉलोनियों के लोगों से मुलाकात की और अधिक से अधिक मतदान कांग्रेस के पक्ष में करने की अपील की। इसके बाद मंत्री जीतु पटवारी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी संघवी अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत अन्नपूर्णा मंदिर, सुर्यदेव नगर, बुध्द नगर वीआईपी परस्पर नगर, विज्ञान नगर पहुंचे। अन्नपूर्णा मंदिर पर चिन्टू उधानी, प्रदीप गूरनानी और रवि तेजनानी ने संघवी का पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। परस्पर नगर में मंच लगाकर कांग्रेस नेत्री श्रीमती किरण कुशवाह, कविता कुशवाह, रेहाना खान ने कांग्रेस प्रत्याशी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
बुद्ध नगर में राहुल वर्मा, विलिप त्रेहान, लोकेश हनवते, भरत यादव, संजू ठाकुर ने स्वागत किया। पंकज संघवी ने यहां पर लोगों की समस्याओं को भी सुना और आश्वासन दिया कि आप कांग्रेस की सरकार बनाइये। आप की हर समस्या का समाधान कांग्रेस पार्टी करेगी। तत्पश्चात् पंकज संघवी का जनसंपर्क काफिला राजेन्द्र नगर पहुंचा, जहां अरूण शर्मा, बापू मुदीश, मोनु जैन ने पुष्प मालाओं के साथ पंकज संघवी का स्वागत किया काफिला यहां से आगे बढ़ते हुए श्रमिक कालोनी, कनुप्रिया नगर चौराहा जहां पर युवा कांग्रेस नेता विष्णु पाटीदार, नरेन्द्र चैधरी, गट्टु भैया और शैलेष जोशी ने स्वागत किया।
:: राऊ में आतिशबाजी के साथ पंकज संघवी का भव्य स्वागत ::
कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी का जनसंपर्क काफिला उपनगर राऊ पहुंचा जहां जोरदार आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ पंकज संघवी का स्वागत किया गया। मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज सुले, वार्ड पार्षद एवं कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष हेमत सोंलकी ने जनसंपर्क अभियान में शामिल होकर राउ के स्टेशन रोड़ तथा बड़ा बाजार होते हुए जनसंपर्क करवाया इस दौरान आधा दर्जन स्वागत मंचो से ढोल-ढमाकों के साथ पंकज संघवी का जोरदार स्वागत किया। जुलुस के रूप में यह काफिला स्टेशन रोड़ से राऊ के गुरूकुल चौराहा रेल्वे क्रांसिग होते हुए ग्रामीण क्षेत्र होते हुए ग्राम रंगवासा, सुखनिवास, अहीरखेड़ी, धार रोड़ सिंहासा, सिंदोड़ी, नावदापंथ, कलारिया, नरलाय और विश्नावदा की और रवाना हो गया। ग्रामीणों से भेंट और चर्चा कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।
शाम करीब 7 बजे ग्राम बांक, नैनोद, रिजलाय में काग्रेस द्वारा आयोजित कार्यकताओं के सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन को प्रमुख रूप से विधायक जीतु पटवारी और पंकज संघवी ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपनी पार्टी के द्वारा किये गए वादों को पुरा करते हुए किसानों के कर्ज माफ किये है। कांग्रेस ने मजदूर किसान के लिये न्यूनतम आय योजना का वादा किया हैं। आप कांग्रेस के उम्मीदवार पंकज संघवी को भारी मतों से विजयी बनाकर राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने की अपील की।
:: आज सराफा क्षेत्र में करेंगे जनसम्पर्क ::
कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर में इन्दौर शहर के मध्य विधानसभा क्षेत्र 4 के व्यापारिक क्षेत्र सराफा, इतवारिया बाजार आदि क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क करेंगे। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रकाश महावर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है, इस दिन शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार समाप्त होगा। चुनाव के अंतिम दौर में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी अपने हजारों समर्थकों के साथ इतवरिया बाजार स्थित शहर कांग्रेस के महामंत्री नकुल पाटोदी के निवास रंगमहल से अपना जनसम्पर्क शुरू कर सांटा बाजार, बजाज खाना चैक, पिपली बाजार, सराफा बाजार, शक्कर बाजार होते हुए सितलामाता बाजार पहुंचेंगे। जहां अपने संक्षिप्त उद्बोधन के साथ जनसम्पर्क का समापन होगा। तदपश्चात संघवी भगवान नरसिंह के दर्शन का उनका आशीर्वाद लेंगे।