आधी रात को निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड में लगे भूकंप के झटके

नई दिल्ली: निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड में शुक्रवार (17 मई) देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक, निकोबार द्वीप समूह में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. निकोबार द्वीप पहला भूकंप रात 11:59 पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 रही. 
निकोबार द्वीप में दूसरा झटका करीब आधे घंटे बाद 12:35 पर महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर दूसरे भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई. 
वहीं, उत्तराखंड में देर रात 1:08 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. चमोली जिले में आए भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है.
इस महीने में उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 3 मई को उत्तरकाशी जिला में भूकंप आया था, जिसके बाद लोगों में दहशत पैदा हो गई थी. झटके यमुना घाटी में महसूस किए गए थे. 
 

Leave a Reply