दो दशक में 44 फीसदी हरियाली हुई कम  

भोपाल । भोपाल शहर में पिछले 2 दशक में 44 प्रतिशत तक हरियाली कम हुई है। अब भी सतर्क नहीं हुए तो 2030 तक यह हरियाली महज 4 फीसदी ही रह जाएगी। यह दावा किया है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस बैंगलुरू के एक अध्ययन में। इस फैक्ट को गंभीरता से लेने के बाद अब शहर में करीब 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे, ताकि शहर ठंडा रहे और हरा भरा रहे। दरअसल, शहर को ग्रीन कवर करने के लिए भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शुक्रवार को बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि भोपाल में ऑन ए ट्री चैलेंज तथा गिफ्ट ए ट्री जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे। सोशल मीडिया, फेसबुक, वाट्सएप, आदि पर तस्वीरों को शेयर कर जागरूकता भी बढ़ाई जाएगी। हरित एक्सप्रेस के जरिए सस्ती कीमत पर फलदार और छायादार पौधे आमजन को उपलब्ध कराए जाएंगे। कमिश्नर ने कहा कि बड़े तालाब के किनारों पर सघन फलदार पौधों का रोपण किया जाए जिससे परंपरागत रूप से दुनियाभर से आने वाले पक्षियों का फिर बसेरा हो सके। भोपाल के लिए यह भी अच्छी खबर है कि सिटी फारेस्ट विकसित करने के लिए जल्दी ही 25 एकड़ भूमि वाले स्थल पर भी निर्णय लिया जाएगा । बैठक में तय किया गया कि भोपाल शहर में पांच लाख पौधे रहवासियों द्वारा व्यक्तिगत या उनकी सोसायटी द्वारा लगाए जाएं और पौधे 12 रुपए प्रति पौधे की दर से उपलब्ध कराए जाएंगे। ये पौधे नगर निगम के सभी जोन कार्यालय और रहवासियों की मांग पर हरित मोबाइल वैन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2011 के इन्हीं माहों से तुलना की जाए तो तापमान में तकरीबन 8 से 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।
    अध्ययन के अनुसार अप्रैल 2011 में तापमान 32.33, अप्रैल 12 में 37.9 डिग्री, 2018 में 40.6, डिग्री तथा इस साल तापमान बढ़कर 42.0 डिग्री तक पहुंच गया जो काफी चिंताजनक है। अध्ययन में बताया गया है कि बिना प्लानिंग हुए शहरीकरण ने वनों के साथ ही भू-जल स्तर के अलावा अन्य प्राकृतिक जल स्त्रोतों को प्रभावित किया है। कमिश्नर ने कहा कि हरा भोपाल और ठंडा भोपाल अभियान चलाकर वन क्षेत्र बढ़ाकर ही इस समस्या से निपटा जा सकता है। इस काम में नगर निगम के स्वच्छता वाहन भी हरित भोपाल के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए जिंगल्स के माध्यम से संदेश प्रसारित करेंगे । तय किया गया है कि जन्मदिन, विवाह सहित अन्य मांगलिक अवसरों पर उपहार के रूप में पौधे देने का चलन बढ़ाने के गिफ्ट ए ट्री अभियान चलाया जाएगा । बैठक में तय किया गया है कि नगर की सभी पहाड़ियों को हरा-भरा बनाया जाएगा जिसके तहत नगर की ईदगाह हिल्स को नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी, अरेरा हिल्स, मनुआभान टेकरी और श्यामला हिल्स को सी.पी.ए, कटारा हिल्स को वन विभाग का भोपाल वृत्त तथा द्रोणांचल नेवरी पहाड़ी को बीडीए द्वारा वृक्षारोपण कर हरा भरा बनाया जाएगा । फलदार और फूलदार पौधों के अलावा नगर निगम शहर के पार्कों में एक लाख शोभायमान पौधे भी लगाएगा। इस दौरान कमिश्नर श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए हें कि वे भोपाल से ब्यावरा के 172 किलोमीटर की सड़क के दोनों ओर व्यापक वृक्षारोपण करें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ संपूर्ण 172 किलोमीटर मार्ग का निरीक्षण करने के लिए भी निर्देश हैं।मुख्य वन रक्षक भोपाल एसके तिवारी ने बताया कि पौधों के अलावा विभिन्न प्रजातियों के बीज भी बारिश में निर्जन पहाड़ियों पर डाले जाएंगे। आयुक्त नगर निगम ने कहा कि 19 जोन में वृक्षारोपण के लिए जमीन देखी गई है। नगर निगम दो लाख, सीपीए डेढ़ लाख, बीडीए 25 हजार, सीसीएफ भोपाल वृत्त 2 लाख, एनएसएआई 60 हजार औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा 20 हजार और उद्यानिकी विभाग 40 हजार पौधों का रोपण करेंगे। सड़क विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग भी अतिरिक्त रूप से वृक्षारोपण करेंगे।

Leave a Reply