धोखाधडी के तीन मामले दर्ज

 ग्वालियर ।शहर की पडाव मुरार तथा ग्वालियार थाना पुलिस ने घोखधडी के तीन मामले दर्ज किए है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बिरला नगर निवासी सेवा निवृत फौजी बृजेन्द्र सिंह भदौरिया ने फरवरी माह मेंं जगदीश कुमार से एक पलैट का साढे चौदह लाख मे सौदा किया था। संपति खरीदने के बाद जब वह वहांं रहने आए तो कुछ दिन बाद उन्हें बैक ऑफ महाराष्ट्र से नोटिस मिला कि उनके मकान की किस्त जमा नहीं हुई है। और उनका मकान नीलाम होगा।इसके बाद वह सीधे बिल्डर के पास आए तो पता चला कि मकान पर लोन है। बाद मे वह थाने आए और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने बिल्डर कुबेर शर्मा कुलदीप तथा जगदीश कुमार के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मुरार के सदर बाजार निवासी बुकसेलर गौतम राय ने २० लाख में एक जमीन का सौदा किया बाद मे पता चला कि उस जमीन का सौदा किसी और से भी हो चुका है। पुलिस ने इस मामले मे हर्षवर्धन अरुण सिंह  तथा पुनीत शर्मा के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार चार शहर का नाका ग्वालियार निवासी रुपेश ने वर्ष २०१५ में ग्याप्रसाद कुशवाह  से भूमि का सौदा किया था बाद में ग्याप्रसाद ने रजिस्ट्री नहीं की और न रकम वापस लौटाई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर  लिया है। 

Leave a Reply