पूजा के बाद PM मोदी बोले, ‘2 दिन के आराम के लिए चुनाव आयोग का आभार’

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारघाटी में स्थित गरुड़चट्टी की गुफा से ध्‍यान साधना करके रविवार सुबह बाहर निकले. इसके बाद उन्‍होंने केदारनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद मीडिया से बात की. उन्‍होंने इस यात्रा के संबंध में चुनाव आयोग का आभार जताया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का आभार कि मैं 2 दिन आराम कर पाया.

पीएम ने कहा कि मैं भगवान से कभी कुछ नहीं मांगता. मैं मांगने की प्रवृत्ति से सहमत नहीं हूं. मुझे केदारनाथ आने का सौभाग्‍य मिला. केदारनाथ में प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन में जोर है. समाज और अध्‍यात्‍म में बराबरी होनी चाहिए. पीएम यहां से वह बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी शनिवार को केदारनाथ पहुंचे थे. वह बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद ध्‍यान गुफा में ध्‍यान साधना करने गए थे. रात भर पीएम ने ध्‍यान साधना की.
ये गुफा केदारनाथ मंदिर से लगभग दो किलोमीटर दूर मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ मौजूद है. पहाड़ी शैली में बनी इस गुफा में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. पीएम मोदी ने शनिवार को केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.
उन्‍होंने मंदिर के बाहर मौजूद तीर्थयात्रियों का अभिवादन भी स्‍वीकार किया था. इसके बाद उन्‍होंने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया था. उत्‍तराखंड के चीफ सेक्रेटरी उत्‍पल कुमार ने भी केदारनाथ पहुंचकर उन्‍हें इस बाबत पूरी जानकारी उपलब्‍ध कराई थी.
 

Leave a Reply