वोट डालने के बाद बोले मनोज सिन्हा- गाजीपुर में गठबंधन चुनौती नहीं, BJP की होगी एकतरफा जीत

गाजीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को अपने गांव मोहनपुरा के श्री नर सिंह इंटर कॉलेज में मतदान किया. मतदान के बाद अपनी जीत का दावा करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि इस बार जनता ने अपराध व बाहुबल को बाहर करने का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि गाज़ीपुर की जनता ने विकास को आशीर्वाद देने का संकल्प लिया है.

मीडिया से बातचीत में मनोज सिन्हा ने कहा कि गाजीपुर में गठबंधन उनके लिए कोई चुनौती नहीं है. नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए जातीय और दलीय दोनों दीवारें टूट गई हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी भारी मतों से गाजीपुर लोकसभा सीट जीतने जा रही है.

बता दें गाजीपुर लोकसभा सीट से गठबंधन की तरफ से बसपा ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को मैदान में उतारा है. मनोज सिन्हा चौथी बार संसद पहुंचने के लिए मैदान में हैं. वे 1996, 1999 और 2014  गाजीपुर से जीत दर्ज कर चुके हैं.

सपा-बसपा गठबंधन की वजह से इस बार उनकी राह मुश्किल मानी जा रही है. हालांकि अपने प्रचार के दौरान मनोज सिन्हा ने अपने विकास कार्यों और मोदी के नाम पर वोट मांगा है. अब देखना देल्चास्प होगा कि पूर्वांचल की जातीय राजनीति के तिलिस्म को वे कितना तोड़ पाते हैं.

Leave a Reply