अंतर्राष्ट्रीय हाईटेक आईपीएल सटटा के मास्टरमाइंड गिरीश दुबई को भोपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 20 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शहर के पांच थानों में छापामार कार्रवाई कर अंतरराष्ट्रीय आईपीएल सट्टे का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमे करीब सवा करोड़ रुपये की राशि बरामद कर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आईपीएल सट्टे का मास्टरमाइंड गिरीश तलरेजा उर्फ गिरीश दुबई पिता राजकुमार तलरेजा उम्र 44 वर्ष निवासी ईडन गार्डन चुना भट्टी को पुलिस द्वारा मुंबई से हिरासत में लिया गया। आरोपी गिरीश कोलार थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 553/19 धारा 3,4 क धुत क्रीड़ा अधिनियम व 109 आईपीसी में फ़रार चल रहा था, जिसने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह दुबई में बैठ कर नरेश हेमनानी को आईडी देता था। आरोपी से पासपोर्ट एवम मोबाइल जप्त किया गया है।

Leave a Reply