पत्नी के 15 टुकड़े कर घर में लटकाया, फिर बैग में भर सड़कों पर फेंका
नई दिल्ली: पटना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां पति ने अपनी ही पत्नी गीता देवी की हत्या कर दी और फिर दामाद के साथ मिलकर लाश के 15 टुकड़े कर दिए। इसके बाद कटे हुए सिर को कुछ देर तक लटका कर रखा ताकि सारा खून निकल जाए।
पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाया मामला
पुलिस ने इस चुनौतीपूर्ण मामले को 72 घंटे के अंदर सुलझा लिया। बताया जा रहा है कि अपनों ने ही महिला के अवैध सम्बन्ध से नाराज होकर उसकी बेरहमी से हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के इरादे से गया से लेकर पटना तक शव के टुकडो को फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल चार लोगों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया जबकि मृतका का दामाद अभी फरार चल रहा है।
यह था हत्या का कारण
पति के मना करने के बाद भी गीता देवी का अपने प्रेमी अरमान से मिलना जुलना और अवैध समबन्ध जारी रखना उसकी ह्त्या का कारण बन गया। पति उमेश कान्त चौधरी ने अपने बेटी पूनम देवी, दामाद रंजन कुमार , दामाद के दोस्त राजेश के साथ मिलकर पत्नी गीता देवी की हत्या करवा करवा दी। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है।