क्षेत्रो में जाकर क्षय रोग से पीड़ितों का करेगी इलाज: सीएमओ मेडिकल मोबाइल वैन को सीएमओ ने दिखायी हरी झण्डी
बाराबंकी। मुख्य चिकित्साधिकारी मेडिकल मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला क्षयरोग अधिकारी डा. ए.के.वर्मा भी मौजूद थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. रमेश चन्द्र ने बताया कि यह मेडिकल मोबाइल वैन जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सम्भावित क्षय रोगियों के बलगम की जाॅच वाहन में उपलब्ध सीबीनाॅट मशीन से कर 02 घंटे के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जायेगी। रिपोर्ट के उपरान्त जिला क्षय रोग केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा कडी निगरानी में रख कर 48 घंटे के अन्दर उनका उपचार प्रारम्भ करवा दिया जायेगा। जनपद मंे यह क्षय रोगियों के लिये वरदान साबित होगा। चिन्हित क्षय रोगियों के सम्पूर्ण उपचार के दौरान रूपया 500 प्रतिमाह की दर से मरीज के पोषण हेतु डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। यह मोबाइल वैन 20 मई को ब्लाक रामनगर के अन्तर्गत सहादतगंज, 21 मई को ब्लाक सूरतगंज के अन्तर्गत लालपुर करौता, 22 मई को ब्लाक घंुघटेर के अन्तर्गत हसुआपारा, 24 मई को ब्लाक फतेहपुर के अन्तर्गत हसनपुर टांडा व 25 मई को ब्लाक देंवा के अन्तर्गत खेवली में उपलब्ध रहेगी। निःक्षय पोषण योजना का लाभ लेने के लिये सभी क्षय रोगियांे को अपना बैक खाता एवं आधार भुगतान हेतु सम्बन्धित कर्मचारी को उपलब्ध कराना होगा।