कुएं से पानी निकाल रही किशोरी गिरी, मौत दो घण्टे बाद पहुंचे घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।  मेंथा की सिंचाई के लिए इंजन में पानी डालने हेतु कुएं से पानी लेने गई एक किशोरी की कुएं में गिरकर मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।  मामला कोतवाली बदोसराय क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमरा देवी मजरे सफीपुर का है यहां के निवासी संतराम वर्मा की 13 वर्षीय पुत्री सुन्दारा मेंथा सिंचाई के लिए  इंजन में पानी डालने हेतु खेत में बने एक कुएं  में बाल्टी लेकर पानी भरने गई थी कुए पर पहुंचने के उपरांत धोती से बाल्टी बांध कर उसने पानी भरना शुरू कर दिया बाल्टी खींचते समय धोती बीच से फट कर अलग हो गई। जिससे झटका लगने की वजह से वह कुएं में जा गिरी कुंआ काफी गहरा था जिससे उसकी आवाज बाहर नहीं पहुंच सकी काफी देर होने पर जब वह पानी लेकर नहीं पहुंची तो परिजनों को काफी चिंता हुई जब  वे  कुए पर पहुंचे तब तक कुएं में डूब कर उसकी मौत हो गई थी उसके डूबने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया धीरे-धीरे कुएं के पास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकालकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने लिखा पढ़ी करके शव परिजनों को सौंप दिया परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करवा दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी पीके तिवारी ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट होने व परिजनों के काफी आग्रह करने पर लाश का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है बल्कि लिखा पढ़ी करके शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply