अभद्र मैसेज भेजकर छात्रा से ब्लैकमेलिंग
जयपुर । नाहरगढ थाना इलाके में अभद्र मैसेज भेजकर एक छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जाट के कुएं का रास्ता निवासी छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह 12 वीं कक्षा में अध्यनरत है। आरोप है कि बैनाड निवासी विशाल चौधरी पिछले एक वर्ष से मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने की धमकी देता है।
पूर्व में मुरलीपुरा थाने में शिकायत करने पर घरवालों के सामने बुलाकर समझौता करवा दिया था। पिछले दो-तीन माह बाद फिर से आरोपी ने उसके मोबाइल पर मैसेज भेजना शुरू कर दिया। हरकतों से परेशान होकर छात्रा के परिजन मुरलीपुरा से मकान छोडकऱ चांदपोल में किराए से रहने लगे। गत अप्रैल माह में आरोपी के परिजनों ने दोबारा मांफी मांगते हुए परेशान नहीं करने का वादा किया। जिसके कुछ दिन बीतने के बाद दोबारा मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने से परेशान होकर पीडि़ता ने मामला दर्ज कराया। इधर, सांगानेर सदर थाने में इंद्रपुरी निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 11 मई को घर से किसी ने उसका मोबाइल चुरा लिया। मोबाइल में उसकी फोटो थी। चोर ने पीडि़ता की फोटो को अन्य व्यक्ति के साथ जोडकऱ अश्लील फोटो परिजनों को वायरल कर दी। इस बारे में पता चलने पर पीडि़ता ने थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।