दिल्ली में मेयर चुनाव 26 अप्रैल को होगा या नहीं स्थिति स्पष्ट नहीं
नई दिल्ली । दिल्ली में मेयर व उप मेयर चुनाव निर्धारित तिथि 26 अप्रैल को होगा या नहीं अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, क्योंकि न तो पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट हो पाई है न ही आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान मेयर व उपमेयर के चुनाव कराने की इजाजत आई है। ऐसी स्थिति में मेयर चुनाव इस माह होगा या नहीं इसको लेकर पार्षदों के बीच चर्चाएं हो रही है। हालांकि निगम अधिकारिक तौर पर इस मामले में कुछ नहीं बोल रहा है। पर निगम की तैयारी इस हिसाब से की जा रही है कि 25 अप्रैल को शाम पांच बजे तक भी इजाजत आ जाती है तो 26 को चुनाव करा लिया जाएगा। मेयर व उप मेयर चुनाव में सबसे बड़ी अड़चन चुनाव आयोग से आने वाली अनुमति है, क्योंकि 2014 के मेयर चुनाव के लिए भी यह अनुमति 10 अप्रैल को दिल्ली में मतदान के बाद ही कराने की मिली थी। चूंकि इस बार दिल्ली में लोकसभा चुनाव 25 को है तो संभावना है कि चुनाव आयोग 25 मई के बाद ही चुनाव कराने की इजाजत दें। जिससे चुनाव एक माह के लिए स्थगित हो सकते हैं।