भारतीय संस्था ने अबूधाबी में बनाया इफ्तार का अनोखा विश्व रिकॉर्ड
दुबई । भारतीय संस्था ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पवित्र माह रमजान के दौरान रोजा इफ्तार कराने के लिए अनोखा आयोजन संपन्न कराया है। भारतीय द्वारा संचालित एक संस्था ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। जोगिंदर सिंह सलारिया की पीसीटी ह्यूमैनिटी ने बीते शनिवार को अबूधाबी में सबसे लंबे इफ्तार का आयोजन कर 'लांगेस्ट लाइन ऑफ हंगर रिलीफ पैकेज' का गिनीज रिकॉर्ड अपने नाम किया है। शाकाहार अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने में जुटी पीसीटी ह्यूमैनिटी प्रतिदिन दुबई इंटरनेशनल पार्क में इफ्तारी आयोजित करती है। एक किलोमीटर लंबी लाइन में मौजूद लोगों के बीच इफ्तार का भोजन बंटवाकर संस्था ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। गिनीज बुक में शामिल होने पर सलारिया ने कहा, 'लोगों की जिंदगी बदलने और उनके चेहरे पर खुशी लाने की हमारी छोटी सी कोशिश के बीच इस रिकॉर्ड का बनना अद्भुत पल है। सलारिया ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य लोगों को शाकाहार के लिए प्रेरित करना है ताकि वह स्वस्थ रहें और जानवरों की भी रक्षा हो पाए। हम खुश हैं कि हमारा संदेश फैलाने में कई लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं।'