एक-दूसरे के बिना बेहतर जिंदगी जी रहे हैं मानसी और मोहित 

यह तो सभी जान चुके हैं कि छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल ससुराल सिमर की एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव और टीवी कलाकार मोहित अबरोल अब अलग हो चुके हैं। ये दोनों अपने छह साल पुराने रिलेशन को तोड़ आगे बढ़ गए हैं। गौरतलब है कि मानसी और मोहत ने साल 2016 में सगाई की थी, लेकिन किन्हीं वजहों से दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गईं और नतीजा सबके सामने है। इस बारे में अभी तक मोहित अबरोल ने कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन मानसी कहती हैं कि उन्होंने अपने रिश्ते को संभालने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जब यह लगने लगा कि और आगे तक इसे नहीं ले जाया जा सकता तो दोनों ने यह फैसला लिया कि अब अलग-अलग ही रहना बेहतर होगा। दरअसल अपना रिश्ता टूटने के बाद पहली बार मानसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ‘हम दोनों के बीच अनुकूलता और समझ की कमी रही। हम दोनों की लाइफ भी कुछ अलग ही चाहती थी, इसलिए इसे और खींचना उचित नहीं लगा।' मानसी ने कहा कि उन दोनों ने ही रिश्ते को बचाने के लिए एक-दूसरे को कई अवसर भी दिए, लेकिन कोई हल निकलता नहीं दिखा। इसलिए, अंतत: मैंने ही इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया। वैसे मानसी मानती हैं कि यदि कुछ समय और साथ रहते और समझदारी दिखाते तो बात बन भी सकती थी, लेकिन इससे क्या क्योंकि अब तो दोनों की जिंदगी अलग-अलग रहते हुए भी खुश्गबार है।  मानसी मानती हैं कि फिलहाल एक-दूसरे के बिना बेहतर जिदंगी जीना भी आ गया है। 
 

Leave a Reply