नीतीश के काफिले के कारण शहीदों का पार्थिव शव ले जा रहे ट्रक को रोका गया
पटना
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद जवानों के शव को लेकर जा रहे ट्रक को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काफिले के कारण मंगलवार शाम पटना में रोक दिया गया। नीतीश कुमार पर विपक्ष के नेताओं ने शहीदों के पार्थिव शरीर के आने पर एयरपोर्ट पर किसी कैबिनेट मंत्री के न रहने का भी आरोप लगाया है।
मंगलवार शाम सुकमा नक्सल हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से लाया जा रहा था। उसी वक्त एयरपोर्ट के पास से नीतीश कुमार एक कार्यक्रम से होकर गुजर रहे थे। हमेशा की तरह रास्ते में सीएम के काफिले में कोई व्यवधान न पड़े इसलिए शहीदों के पार्थिव शरीर को ले जा रहे ट्रक को बीच रास्ते में रोक दिया गया।
बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति करार देते हुए कहा कि नीतीश सरकार का कोई मंत्री एयरपोर्ट नहीं पहुंचा। इससे पहले सीएम नीतीश ने राज्य सरकार की ओर से पूरे राजकीय सम्मान शहीद हुए जवानों का अंतिम संस्कार किए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने हमले में बिहार के शहीद 6 जवानों के परिजनों को राज्य सरकार की और से 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी देने की घोषणा की थी।