डीयू ने बदली प्रवेश की तारीख

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। डीयू के अनुसार लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में अब आवेदन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो सकती है हालांकि, अभी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। आवेदन प्रक्रिया मई की शुरुआत में शुरू होनी थी, लेकिन "प्रवेश प्रक्रिया के लिए तैयारी ही अभी तक पूरी नहीं हुई है।"
इसमें अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए प्रवेश प्रक्रिया अलग-अलग शुरू होगी। ज्यादातर यूजी कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी, विश्वविद्यालय बीए (ऑनर्स) , ) बिजनेस इकोनॉमिक्स, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (वित्तीय निवेश विश्लेषण), बीटेक जैसे कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। (आईटी और मैथमेटिकल इनोवेशन), बैचलर ऑफ साइंस इन फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बीए (ऑनर्स) मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन, 5-वर्षीय पत्रकारिता कोर्सेज होंगे। 

Leave a Reply