सैफ का खुलासा फ्लाइट में सलमान के साथ लगा चुके हैं पुश अप्स 

यह तो सच है कि दबंग हीरो सलमान खान अपनी फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं और फिर चाहे वो कितने ही बिजी क्यों न हों लेकिन जिम के लिए अपना समय निकाल ही लेते हैं। पर यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि सलमान ने तो फ्लाइट में भी पुश अप्स लगा चुके हैं। जी हां, इस बात का खुलासा सैफ अली खान ने किया है। दरअसल सैफ ने करीना कपूर और डायटीशियन रितुजा दिवाकर के साथ फेसबुक लाइव करते हुए कुछ राज से पर्दे उठाने का काम किया। इसी बीच एक फैंस ने डाइट से जुड़ा सवाल किया जिसके जवाब में सैफ और करीना कहते देखे गए कि जब वे फ्लाइट में होते हैं तो डाइट में चीज़ या फिर फल लेना ही पसंद करते हैं। यहां करीना ने कहा कि वेज मील पसंद करती हैं, जैसे कि एक बाउल दाल और चावल। ऐसे ही एक और फैन के सवाल का जवाब देते हुए सैफ ने जब यह कहा कि जब वो काफी यंग थे तो, इतना कहना था कि करीना ने उनकी तरफ अजीब नजरों से देखा तो सैफ ने कहा कि मेरा मतलब कि सलमान खान और मैं टूर के दौरान फ्लाइट में ही पुश अप्स करते थे। जहां तक वर्क फ्रंट की बात है तो सैफ बहुत जल्द फिल्म लाल कप्तान में नजर आने वाले हैं, जिसका पोस्टर पिछले दिनों जारी किया जा चुका है। इस फिल्म में सैफ एक साधु के अवातर में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय की कलर यलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है। 
 

Leave a Reply