अलवर लोकसभा सीट के रिजल्ट पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए इमरान खान

राजस्थान में अलवर लोकसभा सीट पर 11 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के जितेन्द्र सिंह और बीजेपी के महंत बालकनाथ के बीच बताया जा रहा था. साथ ही यह भी माना जा रहा था कि बसपा प्रत्याशी इमरान खान भी चुनावी नतीजों को प्रभावित करने का दम रखते हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अलवर सीट पर महंत बालकनाथ को 760201 वोट, कांग्रेस भंवर जितेंद्र सिंह को 430230 वोट और इमरान खान को महज 56649 वोट मिला.
कांग्रेस के परम्परागत मुस्लिम और दलित वोट का प्रवाह अपनी ओर मोड़ने में कामयाब रहे हैं तो जितेंद्र सिंह बीजेपी के बालकनाथ के सामने कमजोर साबित होंगे. बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले इमरान भिवाड़ी के बिल्डर रूप में पहचान रखते हैं. इमरान खान लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह और बीजेपी के बालकनाथ का सामना किया है.
Know Your Leader: कौन है इमरान खान?
नाम – इमरान खान

पिता- हाजी इसब खान

उम्र- 31 वर्ष

शिक्षा- बी.टेक (सिविल इंजीनियर)

पता- गांव-खिदरपुर, नगर परिषद भिवाड़ी, जिला अलवर, राजस्थान.

राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन- बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा से प्रभावित. मायावती को 2019 में प्रधानमंत्री बनाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे. इसके अतिरिक्त सामाजिक जीवन में इमरान के मुताबिक वे रक्तदान शिवरों का आयोजन, गरीब परिवारों की बेटियों की शादियों में सहयोग, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए गरीब बच्चों को आर्थिक सहायता और कपड़े-किताबें आदि का वितरण करते रहते हैं.
 

Leave a Reply