धुएं से घिरी बिल्डिंग…और जान बचाने के लिए कूदते छात्र
गुजरात के सूरत में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां के तक्षशिला कोचिंग सेंटर में आज दोपहर बाद आग लग गई. इस घटना में कुछ छात्र झुलसकर मर गए तो कुछ छात्र जान बचाने के लिए बिल्डिंग के चौथे तल्ले से कूद गए. इस दिल दिहला देने वाले हादसे में अबतक 19 बच्चों की मौत हो गई.
बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में धुआं ही धुआं है. दूसरे एंगल से तस्वीर देखने पर आग की लपटें दिख रही है. कुछ छात्र किनारे खड़े हैं और बचने के लिए गुहार लगा रहे हैं. जैसे ही आग की तपिश तेज होती है छात्र ऊपर से गिरने लगते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी आग में कई बच्चे फंसे हो सकते हैं. स्थानीय प्रशासन और फायर फाइटर्स रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. घटनास्थल पर तमाम प्रशासनिक अमला पहुंच गया है. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में बेहद दुख जताया है और आग से प्रभावितों को तत्काल सारी सहायता मुहैया कराने को कहा है.
तीन से चार दमकलों से पानी की तैज बौछार बिल्डिंग पर छोड़ी जा रही है, हालांकि आग और धुएं की लपटें इतनी तेज है कि कुछ पता नहीं चल पा रहा है. ताजा जानकारी मिलने तक आग पर काबू पा लिया गया था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को आग से प्रभावितों छात्रों की मदद करने को कहा है.
गुजरात सरकार ने कहा है कि आग के कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि शुरुआती कारण में शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है.