बीओसी ने स्पाइसजेट को दिए तीन बोइंग विमान

सिंगापुर । विमान लीज पर देने वाली सिंगापुर की कंपनी बीओसी एविएशन ने कहा कि उसने भारतीय विमानन कंपनी स्पाइसजेट को तीन बोइंग बी737-800 एनजी विमानों की आपूर्ति की है। इन तीनों विमानों में सीएफएम56 इंजन लगे हैं। ओसी एविएशन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट मार्टिन ने कहा ‎कि हम अपने पुराने उपभोक्ता स्पाइसजेट के साथ अपने संबंधों को बढ़ाकर तथा भारतीय बाजार में उपस्थिति बढ़ाने में मदद कर खुश हैं। उन्होंने कहा ‎कि भारत सबसे तेजी से वृद्धि करते विमानन बाजारों में से एक है और स्पाइसजेट इसका लाभ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply