घाटकोपर इलाके में बिल्डिंग का हिस्सा ढहा, दो घायल
महाराष्ट्र में घाटकोपर (पूर्व) की रामाबाई कॉलोनी में एक बिल्डिंग का कुछ हिस्सा ढहने से दो लोग घायल हो गये हैं। इस मामले में अभी तक इतनी ही जानकारी मिल पायी है। गौरतलब है कि मुंबई में अाये दिन इस तरह की घटनायें होती रहती हैं क्योंकि यहां बहुत सी इमारतें काफी पुरानी और जर्जर हालत में हैं।