केदारनाथः कपाट खुलने के दिन ही पूजा करने वाले पहले PM होंगे मोदी
देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 मई के केदारनाथ धाम के प्रस्तावित दौरे को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। मोदी पहले ऐसे पीएम होंगे जो केदार धाम के कपाट खुलने के पहले ही दिन यहां आएंगे। इसलिए रुद्रप्रयाग से लेकर गौरीकुंड तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। पीएम के दौरे को देखते हुए केदारघाटी के लोगों में भी खासा उत्साह है। लाेग पीएम से केदार धाम को सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। जानकारीू के मुताबिक, पीएम माेदी 3 मई को सुबह 7:25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 8:50 बजे वह केदार धाम में दर्शन व पूजन के बाद 11:35 बजे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जाएंगे। वहां एक शोध संस्थान का उद्घाटन कर दोपहर 12:50 बजे वापस दिल्ली लौटेंगे।
केदारघाटी से पुराना नाता
मोदी का पीएम बनने से पहले से ही केदारघाटी से खासा लगाव रहा है। 90 के दशक तक मोदी लगभग हर साल केदार बाबा के दर्शन के लिए आते थे। केदारनाथ के बुजुर्ग तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती के अनुसार, केदारनाथ मंदिर से 2 किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी में उनका ठिकाना रहता था। यहीं से वह साधना के लिए केदारनाथ धाम जाया करते थे। 4 साल पहले जब वर्ष 2013 में केदारघाटी में त्रासदी हुई तो वह गुजरात के सीएम थे। उस समय उन्होंने राज्य की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के सामने इस मंदिर को गोद लेने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन सियासी नफा-नुकसान के चलते तत्कालीन राज्य सरकार ने उन्हें इसकी मंजूरी नहीं दी। केदारनाथ दर्शनों के लिए आने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले वर्ष 1980 में दिवंगत इंदिरा गांधी और वर्ष 1989 में वीपी सिंह बाबा के दर्शनों के लिए आए थे।