हम योजना के अनुसार नहीं चल सके : विराट 

लंदन । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में हार के बाद माना कि उनका शीर्ष क्रम असफल रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाये। इसके बाद 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 37.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 180 मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय शीर्ष क्रम कीवी तेज गेंदबाजों टेंट बोल्ट और जेम्स नीशाम के सामने टिक नहीं पाया। विराट ने कहा कि बादल होने के कारण हालात गेंदबाजों के अनुकूल हो जाते हैं पर पफिर भी उनकी टीम ने शुरुआती चार विकेट 50 रनों पर गिरने के बाद जिस प्रकार बल्लेबाजी की हैं वह सकारात्मक पक्ष भी है। 
हार के बाद विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अपनी योजना के अनुसार कार्यान्वयन नहीं कर सकी। 
कोहली ने कहा, ''योजना के अनुसार नहीं चल सके। हालांकि आगे अच्छी चुनौती मिलेगी। इसको देखते हुए हमें अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। 
उन्होंने कहा, ''विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में कभी कभार शीर्ष क्रम विफल हो सकता है, इसके बाद भी हार्दिक ने रन बनाये। महेंद्र सिंह धौनी ने दबाव कम किया और जडेजा का अर्धशतक लगाना, कुछ सकारात्मक बातें थीं।''
वहीं भारत की गेंदबाजी के बारे में कोहली ने कहा, ''हमने अच्छी गेंदबाजी की। वे चार-साढ़े चार प्रति ओवर से रन बना रहे थे और इसे देखा जाए तो हमने अच्छा किया। फील्डर अहम भूमिका अदा करेंगे। हमें सभी तीनों विभागों में अच्छा होना होगा।'' इस मैच में भारतीय टीम के नंबर चार के बल्लेबाज की खोज भी नाकाम रही क्योंकि इस स्थान के लिए चयनित लोकेश राहुल छह रन ही बना सके। 

Leave a Reply