पीएम मोदी बीजेपी के अहमदाबाद दफ्तर पहुंचे, अमित शाह बोले-ऐसा जयघोष लगाओ कि बंगाल तक सुनाई दे

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन की यात्रा पर अपने गृहनगर गुजरात पहुंच गए हैं. दोनों अहमदाबाद एयरपोर्ट से बीजेपी के पुराने दफ्तर जाएंगे. सूरत में हुए आग हादसे के कारण पीएम और अध्‍यक्ष के सभी कार्यक्रम सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित क‍िए जाएंगे. सूरत हादसे में 22 छात्रों की मौत हो गई थी. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह भी गुजरात की यात्रा पर अहमदाबाद पहुंच गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्‍वागत गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और राज्‍यमंत्री नित‍िन पटेल ने किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को अपनी मां हीराबेन से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेंगे. अहमदाबाद में पीएम मोदी बीजेपी के दफ्तर पहुंच गए हैं. यहां पर वह जनसभा को संबोधि‍त करने वाले हैं.  

पीएम मोदी ने दंगाराज से मुक्‍त कराया
अम‍ित शाह ने जनसभा को संबोधि‍त करते हुए लोगों से कहा, इतनी जोर से जयकारा लगाओ कि बंगाल तक आवाज सुनाई दे. अम‍ित शाह ने कहा, अहमदाबाद में खानपुर में ये वही कार्यालय है, जहां पहली बार बीजेपी निकाय चुनाव में जीती थी और नरेंद्र भाई यहां आए थे. उन्‍होंने जहां से यात्रा शुरू की थी, वहीं आज वह आए हैं. अम‍ित शाह ने सूरत अग्‍न‍िकांड में मृतकों के परिवार के प्रत‍ि संवेदना जताई. अम‍ित शाह ने कहा, मोदी ने गुजरात में से दंगों का राज हटाया. उनसे पहले गुजरात में हर साल जल संकट रहता था, लेकिन उन्‍होंने इस समस्‍या का समाधान किया. कभी गुजरात में लोगों को सड़कों में निकलने में डर लगता था, लेकिन पीएम मोदी ने गुजरात को उस दौर से निकाला.
महिलाओं को पीएम मोदी ने जंगल से लेकर पहाड़ तक का विकास किया. उन्‍होंने महिलाओं के लिए शौचालय की व्‍यवस्‍था कराई. उज्‍ज्‍वला योजना के माध्‍यम से रसोई गैस पहुंचाई. आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्‍तान को दो दो बार घर में घुसकर सबक सिखाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद पहुंचने के बाद सरदार पटेल की मूर्त‍ि पर पुष्‍प अर्प‍ित किए. अहमदाबाद में जगह जगह सैकड़ों की संख्‍या में बीजेपी के कार्यकर्ता और लोग सड़क के किनारे पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए खड़े थे. लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला गुजरात दौरा है.
वह अहमदाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधि‍त करेंगे. इसके बाद वह अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए गांधी नगर जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अहमदाबाद में ही रुकेंगे. वह सोमवार को दिल्‍ली के लिए रवाना होंगे. यहां से अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की यात्रा पर जाएंगे.
 

Leave a Reply