माउंट आगुंग ज्वालामुखी सक्रिय, उगल रहा धुआं और राख 

बाली । प्राकृतिक आपदाओं का अक्सर सामना करनेवाले  देश इंडोनेशिया के बाली स्‍थित माउंट आगुंग हमेशा की तरह फिर से धुआं और राख उगल रहा है। इसके कारण बाली आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इस महीने आगुंग में तीसरी बार ज्‍वालामुखी फटने की घटना हुई है इससे पहले 21 और 18 मई को आगुंग के ज्‍वालामुखी से धुएं और राख का गुबार निकला था।
बाली के माउंट आगुंग में ज्‍वालामुखी फटने की घटना हुई थी जो 4 मिनट 30 सेकेंड तक हुई। इसके बाद द्वीप पर हर ओर राख बिखरी हुई है। सिडनी के एक अखबार के अनुसार, राख की बारिश के कारण आस-पास के कारांगासेम और बांगली क्षेत्र के गांव प्रभावित हैं। लेकिन अब तक गांवों को खाली कराने का आदेश नहीं आया है।  वर्ष 2017 में आगुंग दोबारा से सक्रिय हुआ था।
इंडोनेशिया का वोलकैनोलॉजी सेंटर और जियोलॉजिकल डिजआस्‍टर मिटीगेशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा, राख कहां से निकल रही है यह अभी देखना मुश्‍किल है लेकिन लावा फटने की तेज आवाजें सुनी जा सकती हैं।
मालूम हो कि वर्ष 1963 में आगुंग के ज्‍वालामुखी में बड़ा विस्‍फोट हुआ था, और करीब 1100 लोगों की जान चली गई थी। इसके 50 से अधिक साल बीत जाने के बाद वर्ष 2017 में आगुंग फिर से सक्रिय हुआ। इंडोनेशिया जिस जगह पर स्थित है वहां पर टेक्टॉनिक प्लेट्स टकराती हैं जिसके कारण भूकंप और ज्वालामुखीय हलचलें होती रहती हैं। इंडोनेशिया में लगभग 400 से ज्यादा ज्वालामुखी हैं। जिनमें कम से कम 130 सक्रिय हैं और 65 को घातक की श्रेणी में रखा गया है।

Leave a Reply