थाना खजूरी सड़क क्षेत्र से अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ टैंकर सहित 01 आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी की खजूरी थाना पुलिस को बीते दिन मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बरखेड़ा बोंदर मे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के टेंकरो से पेट्रोल, डीजल चोरी कर  अवैध रूप से बेचा जा रहा है,  अधिकारियो का कहना है की इस संबंध मे पूर्व मे भी कई बार शिकायते आ रही थी। बीते दिन मिली पूख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम बरखेड़ा बोदर पर शाम के समय घेराबंदी की। इस दोरान रमेश नागर के टपरे से हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के टेंकरो चोरी किया गया डीजल, पेट्रोल बेचते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया आरोपी का नाम पता पूछा जिसने यासिन मलिक पिता अयूब मलिक उम्र 22 साल हाल बरखेड़ा बोंदर स्थाई नि. ग्राम रिसोंधा शुजालपुर जिला शाजापुर का रहना बताया जिसके कब्जे से 1000 लीटर ज्वलनशील पदार्थ जप्त किया गया। उक्त डीजल पेट्रोल हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के टेंकर से 40 लीटर डीजल निकालते हुए चालक इकबाल खान द्वारा यासिन को बेचते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया। मुख्य आरोपी रमेश नागर नि. बैरागढ़ का मौके से फरार हो गया है। जिस पर से थाना खजूरी सड़क मे  ई.सी.एक्ट की धाराओ के तहत् मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियो की पहचान यासिन मलिक हाल निवासी बरखेड़ा बोंदर स्थाई नि. ग्राम रिसोंधा शुजालपुर जिला शाजापुर ओर टेंकर चालक इकबाल खान नि. छोला भोपाल के रुप मे हुई है, इन दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, वही  मुख्य आरोपी रमेश नागर नि. बैरागढ़ फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से पैट्रोल, डीजल चोरी कर बेचने का धंधा कर रहे थे, जिनसे पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है, की वो इतनी बढी मात्रा मे चुराये गये पैट्रौल डीजल को कहॉ खपाते थे।  कार्यवाही के दोरान पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से  एक टेंकर, 4 ड्रम मे भरा हुआ 800 लीटर डीजल, 25 लीटर के दो केन, 30 लीटर की एक केन, 8 प्लास्टिक की अन्य केन, 1 केन  मे भरा हुआ 15 लीटर पेट्रोल, डीजल पेट्रोल निकालने के उपकरण, नापतौल का चोंगा सहित 75 हजार का माल बरामद किया है।

Leave a Reply