पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक मीम बनाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज

मुंबई. यहां एक कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'आपत्तिजनक' मीम बनाने और सोशल मीडिया में पोस्ट करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। यह शिकायत स्थानीय बीजेपी नेता एल्विन दास ने दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, इस मीम को वाट्सएप ग्रुप पर भी पोस्ट किया गया था।

एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन ने शिकायत मिलने की पुष्टि की। पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक ने कहा, वे मामले पर कानूनी राय लेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। जानकारी के मुताबिक,  मुंबई के सायन-कोलीवाड़ा के कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस पोस्ट पर आपत्ति जताई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वे माफी मांगें और इस पोस्ट को सोशल मीडिया से हटाएं। बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पहले कांग्रेस कार्यकर्ता को यह पोस्ट हटाने और मांफी मांगने के लिए कहा लेकिन जब इस पोस्ट को हटाया नहीं गया तब बीजेपी कार्यकर्ताओ ने इसकी शिकायत पुलिस में की।

Leave a Reply