इन चार राज्यों में सस्ते होंगे Medical test, प्राथमिक टेस्ट होंगे मुफ्त
सरबत दा भला चेरीटेबल ट्रस्ट पंजाब सहित चार राज्यों में 50 क्लीनिकल लेबोरेटरी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर खोलेगा। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रस्ट प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ओबराय ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मुख्य रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब में 30 लेबोरेटरी खोलने के अलावा हरियाणा व हिमाचल में छह-छह और राजस्थान में आठ लेबोरेटरी खोलने का लक्ष्य रखा गया है।
पंजाब में अब तक 10 लेबोरेटरी खोली जा चुकी हैैं और 20 अन्य की शुरुआत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से ऐतिहासिक गुरुद्वारों में की जाएगी। इनकी शुरुआत ट्रस्ट अपने खर्च पर करेगा। इसके अतिरिक्त पंजाब के विभिन्न शहरों में 20 एंबुलेंस देने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से सात एंबुलेंस सड़कों पर दौड़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा विभिन्न स्थानों पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी के लिए पहले पड़ाव में 20 विशेष सवारी वैन भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस दौरान ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी रङ्क्षवदर सिंह रॉबिन, माझा जोन के प्रधान सुखजिंदर सिंह हेर, सुखदीप सिंह सिद्धू, मनप्रीत सिंह संधू, नवजीत सिंह घई आदि उपस्थित थे।
प्राथमिक टेस्ट होंगे मुफ्त, शेष लागत मूल्य पर
उन्होंने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब व गुरुद्वारा शहीदां साहिब में भी लेबोरेटरी खोली जाएंगी। इन लेबोरेटरी में प्राथमिक टेस्ट मुफ्त किए जाएंगे और शेष केवल लागत मूल्य पर होंगे। वहीं, पंजाब सहित अन्य राज्यों में बड़े स्तर पर दवाओं की दुकानें खोलने की योजना बनाई जा रही है। यहां पर सस्ती दवाएं दी जाएंगी।
कैंसर के मरीजों को दी जा रही मुफ्त दवा
ट्रस्ट की ओर से कैंसर मरीजों को निशुल्क दवा दी जा रही हैं, जबकि किडनी रोग से पीडि़त मरीजों के लिए 176 किफायती डायलिसिस सेंटर खोले जा चुके हैं। जहां महज 250 रुपये में मरीज का डायलिसिस किया जा रहा है।