नागौर जिले में बीस हिरणों का शिकार, ग्रामीणों ने तीन शिकारियों को पकड़ा
नागौर। जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के पोटलिया मांजरा गांव में 20 हिरणों के शिकार का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलने पर ग्रामीणों के साथ एक निजी संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने इधर-उधर शिकारियों की तलाश शुरु की और आखिरकार तीन जनों को पकड़ लिया। मौके पर मृत मिली हिरणी गर्भवती थी जिसके पेट में बच्चा मृत मिला। इससे लोगों में रोष व्याप्त हो गया है।
सूचना मिलने पर पांचौड़ी थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर शिकारियों के घर पर तलाशी ली। जिसमें लगभग पुराने 20 हिरणों के अवशेष, सर, सिंग टांगे, खाल आदि बरामद किए हैं। जानकारी अनुसार गुरुवार देर रात्रि लगभग 2:00 बजे पोटलिया माजरा गांव में हिरण शिकार की सूचना मिली।
हिरण शिकार की घटना के बाद जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश विश्नोई ने तुरंत कंट्रोल रूम और सहायक वन संरक्षक सुनील कुमार गौड़ तथा पांचौड़ी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और इसके बाद शिकारियों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की।
पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्था पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने नागौर जिले के खींवसर की पाचोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पोटलिया मांजरा में बीस हिरणों के शिकार की प्राथमिकी पुलिस अधीक्षक नागौर को डाक के जरिए रजिस्टर्ड पत्र भेजकर दर्ज कराई है।