निजी कंपनी चलाएगी जोधपुर स्टेशन का रिटायरिंग रूम, होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी
जोधपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के ठहरने को बने रिटायरिंग रूम का कायाकल्प कर होटल जैसी सुविधाओं से लैस करने की 2 साल पहले बनी योजना जोधपुर में भी लागू हो रही है। रेलवे ने देश के कई स्टेशनों के रिटायरिंग रूम आईआरसीटीसी को सौंपने की तैयारी है। आईआरसीटीसी यात्रियों को कम कीमत पर स्टेशन पर ही ठहरने की सुविधा के लिए इन्हें निजी कंपनियों को सौंपेगा। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर ट्रैफिक कॉमर्शियल समीरकुमार ने सभी जोन के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर्स को आदेश जारी कर कहा है कि वे अपने स्तर पर ऐसे स्टेशनों को चिह्नित करें। जोधपुर मंडल के वरि. मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक धीरूमल के मुताबिक जोधपुर के लिए मंडल की ओर से सहमति दे दी गई है। एजेंसी रिटायरिंग रूम के ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा देगी। ठहरने के साथ खाने-पीने व मनोरंजन के साधनों के साथ अच्छे बिस्तर, अलमारी, लॉकर, एलईडी टीवी, टेलीफोन, अग्निशमन यंत्र, पोर्टेबल वाटर और रूम हीटर की सुविधाएं होंगी। टूर एंड ट्रेवल तथा लोकल साइट सीन की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।
72 घंटे पहले 4 स्लॉट में होगी बुकिंग : रेलवे के मुताबिक स्टेशन पर मिलने वाले रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री की बुकिंग चार स्लॉट में 72 घंटे पहले कराई जा सकेगी। ये चार स्लॉट तीन घंटे, छह घंटे, 12 घंटे और 24 घंटे के लिए होंगे। स्लॉट और स्टेशन के हिसाब से इनकी बुकिंग दरें अलग-अलग तय होंगी।