अलग अलग हादसों में महिला सहित चार की मौत

ग्वालियर  अलग अलग थाना  क्षेत्रों में हुए सडक हादसों मे जहां तीन लोगो की मौत हो गई वहीं एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार देहात  के बिलौआ थाना क्षेत्र में महोबा निवासी बाल किशन अहिरवार बाइक से जा रहे थे तभी एक डंपर ने बाइक मे टक्कर मार दी। हादसे मे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।घटना का समाचार मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और मृतक का शव पीएम के लिए भेज आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है। वहीं सोमवार को तडके हाइवे पर एक ट्रक नबंर एचआर५५ एसी ७५८० का चालक सडक किनारे वाहन खडा कर टायर बदल रहा था तभी एक अन्य ट्रक नंबर उमपी०७ एचबी ४३४३ ने दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।घटना का समाचार मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और ट्रक मे ंफसे चालक का शव बाहर निकालकर पीएम को भेजा। मृतक का नाम राकेश शर्मा निवासी आगरा बताया गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार पुरानी छावनी थाना क्षेत्र मे भूसे भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे मे ट्रैक्कटर चालक महेन्द्र कर घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेज आरोपी वाहन चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है। उधर ग्वालियर थाने के तानसेन नगर निवासर मयंक मेहता की पत्नी डिंपल ने अज्ञात कारणो के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालते बिगडने पर महिला को अस्पताल लाया गया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका का शव पीएम के बाद परिजनों को सौप मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
 

Leave a Reply