मध्‍यप्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले

भोपाल । लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्‍त होने के बाद मध्‍यप्रदेश सरकार ने सोमवार रात बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले कर किए हैं। 
सामान्‍य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिकारियों की तबादला सूची में सरकार ने शहडोल कमिश्नर शोभित जैन को मंत्रालय भोपाल, डॉ एम के अग्रवाल कमिश्नर चंबल संभाग मुरैना को आयुक्त सह पंजीयक, बी एम शर्मा राजस्व मण्डल ग्वालियर से सदस्य राजस्व मण्डल ग्वालियर, आर बी प्रजापति सचिव म प्र खाद्य आयोग भोपाल से कमिश्नर शहडोल, श्री निवास शर्मा अपर सचिव से कलेक्टर छिंदवाडा, शेखर वर्मा कलेक्टर शहडोल से  अपर सचिव मप्र शासन, श्रीमति छवि भारद्वाज जबलपुर से  उप सचिव मप्र शासन, भरत यादव छिंदवाडा से जबलपुर, मनोज खत्री पन्ना से उप सचिव मप्र शासन, ललित कुमार दाहिमा मप्र शासन से कलेटर शहडोल, धनराजू एस मंदसौर से उप सचिव मप्र शासन, छोटे सिंह अपर आयुक्त जबलपुर से कलेक्टर भिण्ड एवं  डॉ विजय कुमार को भिण्ड से उप सचिव मप्र शासन स्थानांतरित किया गया है।

Leave a Reply