परिंदा संरक्षण की अनूठी पहल
बाराबंकी। रमज़ान पाक महीने में रोजेदार मुस्लिम महिलाओं ने सोमवार को अफतारी से पहले अपने मकानों की छतों पर पर चिड़ियों के लिए दाना-पानी रख कर परिंदा संरक्षण की अनूठी पहल की शुरुआत की है। आंखे इण्डिया द्वारा बीते कई वर्षों से चलाए जा रहे परिंदा संरक्षण अभियान से प्रेरणा लेकर बाराबंकी नगर के रसूलपुर मोहल्ले के निवासी समाजसेवी जमाल कामिल व गुलेसबा के प्रयास से मुस्लिम महिलाओं ने इस अभियान की शुरुआत की है। नगर के मॉडल स्कूल रसूलपुर के परिसर में परिन्दा संरक्षण अभियान में लगभग तीन दर्जन से अधिक मुस्लिम महिलाओं ने इस मुहिम को तेज करने का संकल्प लिया। इन महिलाओं ने अपने-अपने मकानों की छतों पर मिट्टी के बर्तनों में चिड़ियों के लिए दाना-पानी रखने के बाद अफ्तारी के साथ रोजा खोला और नमाज़ अदा की। प्रदीप सारंग, हरि प्रसाद वर्मा, तौकीर करार, शबीना, सहित तीन दर्जन महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।