कांग्रेस पर अल्पेश ठाकोर का हमला, बोले- 15 से ज्यादा विधायक नाखुश, छोड़ सकते हैं पार्टी
गुजरात विधायक और ठाकोर सेना प्रमुख अल्पेश ठाकोर ने भाजपा में शामिल होने की सभी अटकलों को खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला है। अल्पेश ठाकोर ने कहा है कि जो नेता बार-बार घोटालों की बात करते हैं ऐसा कुछ नहीं है बस उनके दिमाग में 'केमिकल लोचा' है। बता दें कि ठाकोर ने लोकसभा चुनावों से पहले ही कांग्रेस से अलविदा ले ली थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों की जरूरतों को समझने में नाकामयाब रही है। कांग्रेसी बस 'घोटाला हुआ है घोटाला हुआ है' की रट लगाए हुए हैं। असल में कोई घोटाला नहीं हुआ है घोटाला उनके दिमाग में है। उन्होंने ये बातें न्यूज एजेंसी एएनआइ से बातचीत में कही हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ही अल्पेश ने कांग्रेस पार्टी से अलविदा ले ली थी। अब कुछ समय से उनकी भाजपा नेताओं से बढ़ती नजदीकियों के बीच यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने भाजपा में शामिल होने की खबरों को भी खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मैं एक विधायक हुं और मैंने अपने क्षेत्र से जुड़े कामों को लेकर कई भाजपा नेताओं से मुलाकात की है, लेकिन मेरा भाजपा में शामिल होने का कोई विचार नहीं है।
अल्पेश ने कांग्रेस को लेकर एक के बाद एक कई बयान दिए। उन्होंने दावा किया है कि 15 से ज्यादा विधायक पार्टी से खुश नहीं है। जल्दी ही वह कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं।
उन्होंने यहां यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के खिलाफ नकारात्मक कैंपेनिंग के लिए उन्होंने कांग्रेस को आगाह किया था। अल्पेश ने कहा कि मोदी गैर-भ्रष्टाचार का चेहरा हैं जबकि आरएसएस राष्ट्रवाद का चेहरा हैं।
बता दें कि पिछले महीने ही लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले अल्पेश के अलावा दो और विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इनमें धवलसिन्ह ठाकोर और भरतजी ठाकोर शामिल हैं।
अल्पेश ठाकुर कुछ साल पहले अपनी जाति के लिए कोटा की मांग करने दौरान चर्चाओं में आए थे। इसके बाद 2017 में गुजरात विधानसाभ चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। उस वक्त उन्होंने राधनपुर सीट से जीत हासिल की थी।
बता दें कि अल्पेश ने सोमवार को ही उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई थी। इसपर भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि थोड़ा इंतजार कीजिए।
लंबे समय से अल्पेश के भाजपा में शामिल होकर मंत्री बनने की अटकलें थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया था। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए चार विधायक उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए हैं।
ऊंझा से डॉ आशा पटेल, माणावदर से जवाहर चावडा, जामनगर ग्रामीण से राघवजी पटेलतथा ध्रांगध्रा से पुरुषोत्तम साबरिया मंगलवार यानि कि आज विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी के चेंबर में विधानसभा की सदस्यता लेंगे।