छेड़छाड़ और चेन स्नैचिंग की वारदातों को रोकेंगी ये टीम

सीकर । महिला सुरक्षा के लिए पुलिस की स्पेशल स्पेरो टीम तैनात की गई है। एसपी अमनदीप सिंह कपूर ने राजस्थान पुलिस दिवस पर पुलिस लाइन में लेडी पुलिस पेट्रोलिंग यूनिट की स्पेरो टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीम में 12 महिला सिपाही होंगी जोकि 6 टीमों के रूप में कार्य करेंगी। स्कूटी पर अलग-अलग इलाकों में गश्त करेंगी। स्पेरो टीम छेड़छाड़ की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेगी। किसी बड़े अपराध की सूचना मिलने पर वह तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना देंगी। किसी इलाके में अपराध की सूचना पर भी स्पेरो टीम को भेजा जाएगा। 
नवलगढ़ और पिपराली रोड पर सबसे ज्यादा शैक्षणिक संस्थान हैं। टीम नवलगढ और पिपराली रोड के अलावा शहर में भी पैनी नजर रखेगी। टीम का मुख्य फोकस लड़कियों के शैक्षिक संस्थान और बाजार होंगे। मंदिर, मुख्य बाजार, पार्क, स्कूल व कोचिंग संस्थानों के आसपास इन्हें तैनात किया जाएगा। सुबह दो घंटे और छुट्टी के समय दो घंटे के अलावा शाम को भी टीम गश्त करेगी। टीम डीएसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में काम करेगी और महिला थाना में एसआई पूजा पूनिया टीम की प्रभारी होंगी।  स्पेरो टीम के पास दो पहिया वाहनों में जरूरी संसाधन मौजूद रहेंगे। उनके पास डंडा, हूटर, सायरन, वायरलैस हैंडसेट, फ्लैश लाइट, फस्र्ट ऐड बॉक्स के अलावा कैमरा भी मौजूद रहेगा। स्पेरो टीम अपने पास एक डायरी भी रखेंगी जो रोजाना होने वाली कार्रवाई की डिटेल नोट करेंगी। जहां पर अधिक शिकायतें आएगी, वहां पर पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएगा। एसपी अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि जिले में कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों से ऐच्छिक आवेदन मांगे गए। इसके बाद उनकी यूनिफॉर्म बनवाई गई। 
 

Leave a Reply