जनसुनवाई में आये 300 से अधिक प्रकरण 

इन्दौर । कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशानुसार आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री अजय देव शर्मा, श्री कैलाश वानखेड़े द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में आज 3 हजार 636 प्रकरण आये। यह प्रकरण नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, भरण-पोषण, अतिक्रमण, बीमारी सहायता और पुलिस से संबंधित थे। परीक्षण उपरांत इन प्रकरणों को संबंधित विभाग में एक माह के भीतर निराकरण करने हेतु प्रेषित कर दिया गया। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख भी थे। जनसुनवाई दोपहर 11 बजे 1 बजे तक चली। अब हर मंगलवार को 11 बजे से 1 बजे तक जनसुनवाई होगी।
 

Leave a Reply