टाइम मैगजीन का यू-टर्न, कहा- ‘दशकों में मोदी की तरह कोई दूसरा PM देश को नहीं जोड़ पाया’
नई दिल्ली: पहले नरेंद्र मोदी को देश का विभाजनकारी नेता बताने वाली अंतरराष्ट्रीय टाइम मैगजीन ने लोकसभा चुनावों (lok sabha elections 2019) में बीजेपी की अपार सफलता के बाद यू-टर्न लिया है. अब टाइम मैगजीन के एक आर्टिकल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर तारीफ की गई है. इसमें कहा गया है कि जिस तरह पीएम मोदी ने देश को जोड़ा, वैसा दशकों में कोई और नहीं कर पाया.