पानी की मांग को लेकर महाराष्ट्र में शुरू हुआ भजन आंदोलन

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पानी की मांग को लेकर बढ़ते विरोध के बीच आंदोलन का अनूठा माध्यम तलाशा गया है. सामाजिक कार्यकर्ता जयाजी सूर्यवंशी ने कहा कि सरकार हमारी बात नहीं सुनती इसलिए हम लोग भजन आंदोलन करके अपनी बात भगवान तक पहुंचाएंगे. अगर आज रात तक पानी नहीं छोड़ा गया तो हम 30 तारीख से अधिकारियों के घरों के बाहर प्रदर्शन शुरू करेंगे.

प्रचंड गर्मी में सूखे की मार झेल झेल रहे महाराष्ट्र में पानी की समस्या से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश का सहारा लिया जाएगा. राज्य की सरकार ने इस साल के मानसून के दौरान कृत्रिम बारिश के लिए 30 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. गौरतलब है कि इस तकनीक का इस्तेमाल साल 2003 में भी किया जा चुका है.

Leave a Reply