दो पालियों व 31 मई को होगी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा 

अलीगढ़ । अलीगढ़ में 30 मई 2019 को 12 केंद्रों पर दो पालियों व 31 मई को एक पाली में 12 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा सम्पन्न होगी जिसके संदर्भ में डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी ने परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सुगमता पूर्वक संचालन हेतु मंगलवार को कलक्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व प्रधानाचार्य के साथ एक बैठक आयोजित की। 
जिसमे एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए और कहा कि सभी केंद्रों पर बिजली, क्लॉक रूम, पानी, शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें और आदेश दिए कि परीक्षा में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबन्ध रहेगा, परीक्षा केंद्रों से 500 मीटर की परिधि के अंदर ध्वनि यंत्रों पर प्रतिबन्ध के साथ साथ सभी फोटोस्टेट एवं फैक्स की दुकानों को बंद रखा जायेगा और जोनल मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर पूरे समय मौजूद रहेंगे। 
एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी ने बताया कि 30 मई 2019 को अलीगढ़ में 12केंद्रों पर दो पालियों में 10 बजे से 12 बजे प्रथम पाली व 2 बजे से 5 बजे तक दूसरी पाली में तथा 31 मई को 10 बजे से 11 बजे तक प्रथम पाली में परीक्षा 12 केंद्रों सम्पन्न होगी जिसमे 7512 अभ्यर्थी भाग लेंगे। 
इस मौके पर बैठक में प्रशासनिक अधिकारी व सभी परीक्षा केंद्रो के प्रधानाचार्य, स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। 

Leave a Reply