वॉलमार्ट के सीईओ बने सुरेश कुमार

वा‎शिंगटन । अमेरिकी करिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने सुरेश कुमार को मुख्य कार्यकारी अ‎धिकारी के पद पर नियुक्त किया है। सुरेश कुमार आईआईटी मद्रास से स्नातक हैं। साथ ही वो गूगल में भी काम कर चुके हैं। सुरेश सीधा कंपनी के अध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे। वॉलमार्ट ने अधिकारिक बयान जारी किया है। वॉलमार्ट ने ऐसे समय में सुरेश की नियुक्ति की है, जब कंपनी अपने ग्राहकों औस सहयोगियों में बदलाव कर रहा है। वॉलमार्ट ने बताया कि सुरेश को 25 साल का टेक्नॉलोजी का अनुभव है। जहां गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन और आईबीएम जैसी बड़ी कंपनियों में काम किया है। मैकमिलन ने कहा कि आज टेक्नोलॉजी हमें अपने ग्राहकों के पास पहुंचा रही है जो कि पहले ऐसा संभव नहीं था। ऐसे में इन अवसरों का हमें पूरा फायदा उठाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि सुरेश को टेक्नॉलोजी और रिटेल की बेहतर समझ है। उन्हें एड्वर्टाइजिंग और मशीनों के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है। उनका ट्रैक रिकार्ड बेहतर हैं, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा।

Leave a Reply