ब्राजील में 4 जेलों में हिंसा के दौरान 57 कैदियों की मौत
रियो डी जेनेरियो । 2 दिन में ब्राजील की चार जेलों में हुई हिंसा के कारण 57 कैदियों के मारे जाने की खबर है। अधिकारियों के अनुसार सोमवार को कैदियों के बीच हुई झड़प में 42 लोग मारे गए थे। इसके 1 दिन पहले रविवार को हुई हिंसक झड़प में 15 कैदियों की मौत हुई थी। अधिकारियों के अनुसार 4 जेलों में लगातार कैदियों के बीच हिंसक घटनाएं हो रही हैं। इससे जेल प्रशासन भी बुरी तरह आतंकित हैं। जेल के अंदर इतने बड़े पैमाने में मौत होने का यह पहला मामला है।