पहलवान रीना डोप टेस्ट में असफल होने के कारण निलंबित
नई दिल्ली । पहलवान रीना डोप परीक्षण में नाकाम रही है, इसके बाद से ही उसे अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रीना के निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रीना प्रतिबंधित दवा लेने के कारण डोप परीक्षण में असफल रही है। साथ ही कहा कि हमें विश्व कुश्ती महासंघ ने कुछ दिन पहले इस बारे में जानकारी दे दी थी। हमने उससे बात की और उसने बताया कि उसने दर्द के लिये इंजेक्शन लिया था उसी से यह प्रतिबंधित पदार्थ शरीर में आया। रीना ने मार्च में मंगोलिया में हुई अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप चैंपियनशिप में 53 किग्रा में रजत पदक जीता था।