किसान यूनियन की हड़ताल वापस
भोपाल ।भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री कमल नाथ से भेंट की और सरकार की किसान हितैषी पहल को देखते हुए अपनी प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली। यूनियन के राज्य महामंत्री अनिल यादव ने मुख्यमंत्री से किसानों के मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि राज्य स्तरीय समिति गठित की जा रही है । इसमें किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। यह समिति किसानों से जुड़े मामलों पर तत्काल निर्णय लेगी। इस अवसर पर कृषि मंत्री सचिन यादव, विधायक विशाल पटेल एवं यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।