गोपाल का कमाल, किसान बदहाल
शहडोल । द्वापर युग के गोपाल गाय चराते, माखन चुराते और गोपियों के वत्र चुरा कर भागते थे, कलयुग में भी एक गोपाल हैं जो पेचकस से ट्रैक्टर स्टार्ट कर चुराकर भागते और अपने घर में खेती का काम करा रहे हैं। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है, बल्कि एक पीड़ित किसान द्वारा जिले व संभाग के अधिकारियों को सौंपे गए शिकायत पत्र में लिखी गई जुबानी है जिसके आधार पर गोहपारू थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी गोपाल सिंह परिहार पर ट्रैक्टर चोरी का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से फरियाद की गई है कि उसका ट्रैक्टर वापस दिलाया जाए।
थाना गोहपारू के तत्कालीन थाना प्रभारी गोपाल सिंह परिहार पर ग्राम मलमाथर निवासी हरीलाल यादव पिता स्व. दादी यादव उम्र 65 वर्ष ने ट्रैक्टर चोरी कर लेने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित द्वारा शिकायत पत्र में लगाए गए आरोपों में यदि थोड़ी भी सत्यता है, तो गोपाल सिंह परिहार द्वारा पीड़ित के सोनालिका डी135 ट्रैक्टर नंबर एमपी 18 एए 9984 को जबरन इंजन में पेचकस लगाकर स्टार्ट कर खन्नौधी से शहडोल की ओर ले जाया गया, जो आज तक अप्राप्त है। उक्त ट्रैक्टर कहां गया, किसके आदेश पर उठाया गया, थाने में या पुलिस के पास है भी या बेच दिया गया? इन सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है।
ये लगाया आरोप
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि 21 फरवरी 2019 को शाम लगभग 6 बजे थाना प्रभारी गोहपारू गोपाल सिंह परिहार आए और खन्नौधी में खड़े पीड़ित के ट्रैक्टर के इंजन में पेचकस लगाकर उसे चालू कर शहडोल की ओर रवाना कर दिया इसके बाद ट्रैक्टर का कहीं कोई अता पता नहीं है। थाना प्रभारी द्वारा ट्रैक्टर ले जाते समय इतना जरूर कहा गया कि तुम्हारा ट्रेक्टर हम सीज कर रहे हैं। क्यों कर रहे हैं या क्या अपराध हुआ है इस संबंध में उन्होंने कोई भी जानकारी नहीं दी और ट्रैक्टर लेकर चले गए।
पीड़ित हरीलाल ने बताया कि 22 अक्टूबर 2014 को दो नग भू अधिकार पत्र, दो नग मतदाता परिचय पत्र 4 लाख रुपये जमा कर उन्होंने ट्रैक्टर खरीदा था, इसके अलावा ट्रैक्टर एजेंसी वाले द्वारा चेक बुक भी बनवा कर रख लिया गया। 15 मई 2015 को उसने 60 हजार रुपये की आखिरी किस्त जमा की जिसकी रसीद पर एजेंसी के कर्ताधर्ताओं द्वारा ट्रैक्टर का पैसा चुकता लिख दिया गया। लेकिन ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन, बीमा आदि संबंधी कागजात नहीं दिया गया, पीड़ित ने बताया कि उसने कई बार ट्रैक्टर वाहन के कागजात की मांग की लेकिन एजेंसी द्वारा कागजात नहीं दिए गए।
नहीं दी गई सूचना
पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान 21 फरवरी 19 को वह अपने लड़के, नाती और भाई के साथ ट्रैक्टर लेकर अपने गांव मलमाथर से खन्नौधी में कुर्री पर वेल्डिंग कराने गया था तभी शाम को 6 बजे गोहपारू थाना प्रभारी गोपाल सिंह परिहार आए और ट्रैक्टर के इंजन में पेचकश लगवा कर चालू कर ट्रैक्टर को शहडोल की ओर लेकर भाग गए और पीड़ित को इस संबंध में कोई भी लिखित या मौखिक जानकारी नहीं दी गई।
शिकायत बेअसर
घटना दिनांक के बाद से पीड़ित कृषक द्वारा कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत पत्र सौंपकर सख्त कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर वापस दिलाए जाने की मांग की गई लेकिन उसके आवेदन पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई पीड़ित ने बताया कि 22 फरवरी, 26 फरवरी और उसके बाद 28 मई को उसने जनसुनवाई में भी आवेदन पत्र संभागायुक्त शहडोल, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल को सौंपा है। इसके बाद भी न तो उसका ट्रैक्टर वापस हो सका और न ही दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई। पीड़ित ने शिकायत पत्र के माध्यम सें जिला व संभाग के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जबरदस्ती उठाए गए ट्रैक्टर को वापस दिलाए जाने की मांग की है ताकि वह अपने जीवनभर की कमाई के साथ ही पुस्तैनी संपत्ति बिगाड़ कर खरीदे गए ट्रैक्टर से खेती किसानी का कार्य कर सके।
इनका कहना है
ट्रैक्टर को सीज किये जाने या उठाए जाने के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है और न ही मेरे कार्यकाल का मामला है। इस संबंध में तत्कालीन थाना प्रभारी ही कुछ बता पाएंगे।
– सुभाष दुबे
थाना प्रभारी, गोहपारू
मलमाथर निवासी हरीलाल यादव के ट्रैक्टर को कोर्ट के आदेश पर सीज किया गया है, उक्त कार्यवाही उपनिरीक्षक श्री ग्वाल द्वारा की गई थी और इससे संबंधित दस्तावेज गोहपारू थाना में जमा हैं। इस मामले में लगाए गए आरोप गलत हैं।
– गोपाल सिंह परिहार
थाना प्रभारी, ब्यौहारी